कैसे करें पाले से बचाव : इन दिनों सर्द हवा के कारण बारानी भूमि में बोई गई सरसों की फसल में पाले का नुकसान का अंदेशा है। शीत लहर के प्रकोप से इस सरसों में 40 से 50 फीसदी फूल झड़ गए। सहायक कृषि अधिकारी पी.डी. शर्मा ने बताया कि रात को 12 बजे बाद पाला पडऩे की आशंका रहती है। इसके बचाव के लिए व्यापारिक गंधक का छिड़काव करें।
Source with Thanks : Dausa Dainik Bhaskar 3-1-2011
No comments:
Post a Comment