SPOTS near from Dausa :- Narayani Mata, Srsa Mata, Bhaangarh, Amol Haridasji Sthan, Paplaaj Mataji, Kochar 12 villages, Moroli Dam, Mehndipur Balaji, Bhandarej Baori, Bhadrawati Palace, Bara Baoli, Bhangarh Old Temple, Karoli Mountain, Kukaari ghati contact for transport to Vishramji- 09829799840

Monday, January 3, 2011

कैसे करें पाले से बचाव

कैसे करें पाले से बचाव : इन दिनों सर्द हवा के कारण बारानी भूमि में बोई गई सरसों की फसल में पाले का नुकसान का अंदेशा है। शीत लहर के प्रकोप से इस सरसों में 40 से 50 फीसदी फूल झड़ गए। सहायक कृषि अधिकारी पी.डी. शर्मा ने बताया कि रात को 12 बजे बाद पाला पडऩे की आशंका रहती है। इसके बचाव के लिए व्यापारिक गंधक का छिड़काव करें।
Source with Thanks : Dausa Dainik Bhaskar 3-1-2011

सब्जी की फसल के बचाव के लिए लगाए पानी के पूले - Prevent Vegitable Crops

भास्कर न्यूज. दौसा (ग्रामीण)
Source with thanks : Dausa Dainik Bhaskar 3-1-2011

कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से सब्जियों की फसलों को बचाने के लिए किसानों ने पानी के पूले लगाकर बचाव शुरू कर दिया है। राजवास, डोलिका, मीणावाड़ा, शेखपुरा, लांका, गुमानपुरा, बहरावंडा में किसानों ने लौकी, खरबूजा, ककड़ी, तरबूज, खीरा, करेला, कद्दू, तुरई एवं फलों की बेलों को पाले से बचाव के लिए पानी के पूलों की टाटी बनवाई है। मीणावाड़ा के रामकिशोर, कल्याण सहाय, रामावतार ने बताया कि आठ से दस हजार रुपए के हिसाब से जमीन किराए पर लेकर इस बार सब्जी की फसल तैयार की है। सर्द हवाओं के चलते पाला पडऩे की आशंका बनी हुई है। इससे यदि समय रहते बचाव के उपाय नहीं किए गए तो सब्जी की फसल में घाटा उठाना पड़ सकता है।

सरसों की फसल में चेंपा रोग का प्रकोप

चांदराना. कस्बे तथा आसपास के क्षेत्र में सरसों की फसल में चेंपा के प्रकोप से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं।

इस बारे में किसानों का कहना है कि कई खेतों सरसों के फूलों व तने पर चेंपा चिपक गया। मावठ से कुछ हद तक सरसों की फसल में तने पर चिपका चेंपा धुल तो गया, लेकिन अब भी कई खेतों में फूलों पर चेंपा चिपका हुआ है।

हरिसिंह गुर्जर ने बताया कि सरसों के फूलों में चेंपा लगने से नुकसान की आशंका है। इससे खड़ी फसल से किसानों को पूरी उपज नहीं मिल पाएगी।
Source with thanks : Dausa Dainik Bhaskar 3-1-2011